पांच राज्यों के चुनावों के लिए शनिवार को हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों के नतीजे बीजेपी के हित में आते नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि इस बार यूपी से लेकर उत्तराखंड केसरिया रंग में रंगने वाला है। बीजेपी समर्थकों ने जश्न बनाना शुरू कर दिया है। इन आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में पीएम मोदी की प्रचंड लहर साफ नजर आ रही है।
आम चुनाव 2014 की तरह ही मतगणना के शुरुआती एक घंटे में ही बीजेपी ने बाकी पार्टियों का गेम ओवर कर दिया। सुबह साढ़े नौ बजे तक यूपी के 403 सीटों में आए 270 के रुझानों में सिर्फ बीजेपी छाई हुई नजर आ रही है। बीजेपी और सहयोगी पार्टियां 214, एसपी और कांग्रेस गठबंधन को 79, बीएसपी को 27 जबकि अन्य 11 सीट पर आगे हैं।
वहीं, चुनावों में कांटे की टक्कर के बाद फैसला देने वाले उत्तराखंड में भी बीजेपी ही छाई हुई नजर आई। यहां 70 में से 61 सीट पर आए रुझानों में बीजेपी 53, कांग्रेस 11, जबकि दो सीट पर अन्य पार्टियां 1। अगर यह आंकड़े नतीजों में तब्दील होते हैं तो यहां बीजेपी इतनी ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने वाली पहली पार्टी होगी।