योगी ने अकेले में ली हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों की क्लास ?

0
योगी

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने अपने संगठन हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को हिदायत दी है कि वो दूसरों के साथ दुर्व्यवहार ना करें. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सीएम ने अपनी गोरखपुर यात्रा के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सही ढंग से काम करने की नसीहत दी है.

इसे भी पढ़िए :  यूपी में सीएम के लिए बीजेपी का मंथन जारी, आखिरी फैसला लेेंगे अमित शाह, चौंकाने वाला होगा नाम!

योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों से कहा कि वो किसी भी मामले में खुद कर्रवाई करने के बजाए स्थानीय पुलिस और प्रशासन को उसकी सूचना दें. फिलहाल हिंदू युवा वाहिनी में नए सदस्यों की भर्ती पर भी रोक लगा दी गई है.

आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद ही हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ने वाले लोगों की संख्या अचानक बढ़ गई थी. रोजाना सैकड़ों अर्जियां आ रही थीं. योगी आदित्यनाथ ने 2002 में हिंदू युवा वाहिनी का गठन किया था. पहले इसमें शामिल होने के लिए लोगों की रोजाना 500 अर्जियां आती थीं, लेकिन योगी के सीएम बनने के बाद रोज 5000 अर्जियां आने लगी और लोग इस संगठन में शामिल होने के लिए दिलचस्पी दिखाने लगे.

इसे भी पढ़िए :  क्या किसानों की कर्जमाफ़ी को लेकर गंभीर हैं योगी? दो हफ़्ते बीत गए लेकिन नहीं बुलाई कैबिनेट की मीटिंग

फिलहाल संगठन ने ये फैसला किया है कि किसी भी नए सदस्य की भर्ती नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि योगी के सीएम बनने के बाद कई ऐसी खबरें आई जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी पर सवाल उठे.

इसे भी पढ़िए :  बाल-बाल बचे राहुल-अखिलेश, इलाहाबाद में मंच गिरा, देखें वीडियो