साइकल पर सस्पेंस बरकरार : चुनाव आयोग के सामने दोनों पक्षों ने रखे तर्क, फ्रीज हो सकती है साइकल

0
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सपा में चल रही कलह के कारण ऐसा लगने लगा है,कि साइकल शायद ही किसी की झोली में आएगी। कल हुई केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और टीम अखिलेश दोनों ने अपने-अपने दावे मजबूती से पेश किए। दोनों की कोशिश यही रही कि वह साइकल सिंबल पर अपना अधिकार साबित कर सकें। लेकिन आयोग के सूत्रों की मानें तो दोनों ही पक्षों की तरफ से रखे मजबूत तर्क सुलह न होने की स्थिति में ‘साइकल’ फ्रीज होने की संभावना बढ़ा रही है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम सिंह को मिली एक और तीखी चिट्ठी, कहा आपका बेटा घर में ही हो रहा है साजिश का शिकार

टीम अखिलेश की ओर से ‘साइकिल’ सिंबल पर दावा पेश करने के लिए प्रफेसर रामगोपाल, नरेश अग्रवाल, किरनमय नंदा के साथ कांग्रेस के सांसद और वकील कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। आयोग के सामने ज्यादातर बातें या तो रामगोपाल ने रखीं या फिर कपिल सिब्बल ने। सूत्रों का कहना है कि तर्क के केंद्र में विधायकों, सांसदों, एमएलसी के साथ प्रतिनिधियों के 4500 हलफनामे रहे। साथ ही रामगोपाल ने विशेष अधिवेशन की सूचना समाजवादी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर लगाई गई थी। यह अधिवेशन एक जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में बुलाया गया था, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पहले से तय था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के असंवैधानिक फैसलों के खिलाफ इस तरह का अधिवेशन बुलाने का प्रावधान है।

इसे भी पढ़िए :  लालू बोले- मुलायम सिंह यादव को पार्टी अध्यक्ष का ताज फिलहाल चुनाव तक नहीं मिलने वाला

यह तर्क भी रखे गए कि अधिवेशन में जो भी चुनाव हुआ, वह सभी प्रतिनिधियों के समर्थन से हुआ। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग के सामने अधिवेशन की पूरी वीडियो सीडी और हलफनामा साइन करते हुए एमएलए, एमपी और अन्य प्रतिनिधियों की विडियो रेकॉर्डिंग की सीडी भी पेश की।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम कुनबे में घमासान के पीछे इस शख्स का हाथ! जानिए अंदर की बात
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse