कांग्रेस नेता ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- ठीक नहीं मानसिक स्थिति

0

यूपी विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। हर कोई इस सत्ता को पाने के लिए जी तोड़ महनत कर रहा है। वहीं दूसरी और रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की इस बार के चुनाव में इस कसाब से मुक्ति पा ले। जब तक कसाब को खत्म नहीं करोगे, उत्तर प्रदेश का भला नहीं होने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  तो मुलायम ने मोदी के कान में यह बात कही थी?

इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, अमित शाह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, कसाब गुजरात के रास्ते ही भारत में घुसा था। कसाब से उनका कोई न कोई रिश्ता है। अमित शाह का जीवन अपराध से भरा है। भाजपा को यूपी में 100 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी।

इसे भी पढ़िए :  योगी के हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ने वालों की फेहरिस्त हो रही है लंबी, लेकिन योगी की ये है शर्त

दरअसल, बुधवार को शाह ने विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा को संक्षेप में ‘कसाब’ कहा जा सकता है। इन तीनों से यूपी का भला होने वाला नहीं है।

सुलतानपुर की सभा में शाह ने कहा कि यूपी में सपा और कांग्रेस का साथ भ्रष्टाचार का गठबंधन है। इन दोनों पार्टियों के काले कारनामों को जनता खूब समझती है। उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों में बसपा और सपा सरकारों ने यूपी में कोई काम नहीं किया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में आचार संहिता लागू: CM अखिलेश की पावर खत्म, मुलायम के करीबी के हाथ में सत्ता, पढ़ें-कैसे?

यूपी में चल रही योजनाओं में से 99 प्रतिशत योजनाएं केन्द्र सरकार की देन हैं। भाजपा अध्यक्ष ने चुटकी ली कि सपा के अखिलेश यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी से उनके अपने ही नहीं खुश हैं। एक से बाप परेशान हैं, दूसरे से उनकी मां परेशान हैं।