यूपी इलेक्शन के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस फेज में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम 6 प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है। इस दौरान 1,84,82,166 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,00,31,093 और महिला वोटरों की संख्या 84,50,039 है। थर्ड जेंडर की तादाद 1,034 है। सबसे ज्यादा मतदाता (4,53,162) ललितपुर विधान सभा क्षेत्र में हैं।
महोबा और रायबरेली में हिंसा
इस बीच महोबा और रायबरेली से हिंसा की खबरें आई हैं। महोबा में सपा और बसपा के समर्थक आपस में ही भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में सपा प्रत्याशी के बेटे समेत कई जख्मी हो गए। रायबरेली सदर में भी रालोद उम्मीदवार पर भी किसी ने फायरिंग की और किसी तरह ही वे अपना जान बचा सके।
Live Updates:
प्रतापगढ़- विश्वनाथगंज विधानसभा के हिन्दूपुर बाबूपुर गांव के मतदाताओं में खुशी। आजादी के बाद पहली बार गांव में बना पोलिंग बूथ। मतदान करने आए मतदाताओं पर हुई फूलों की बारिश।
ललितपुर- मेहरौनी तहसील के बारसौन गांव में बूथ नंबर 333 पर नहीं पड़े वोट, नई तहसील पाली में गांव जोड़ने से नाराजगी
चित्रकूट- करवी के पथरामानी गांव के ग्रामीणों ने विकास न होने से किया मतदान का बहिष्कार, बूथ-95 पर नहीं डाले वोट
रायबरेली- उर्मिला इंटर कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, लोगों ने किया हंगामा, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हमीरपुर में मत डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करतीं महिला वोटर।