रॉयल एनफील्ड ने एक महीने में 60 हजार ‘बुलेट’ बेचकर बनाया रिकॉर्ड

0
रॉयल एनफील्ड

टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड ने एक महीने में बक्री के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड ने एक महीने में 60 हजार बुलेट बेचकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली रॉयल एनफील्ड ने सिर्फ अप्रैल 2017 में ही 60,142 यूनिट बेच दीं। इसकी बिक्री में 25% की बढ़ोतरी  हुआ है। कंपनी ने अप्रैल 2016 में 48,197 यूनिट बेची थीं ।

इसे भी पढ़िए :  अब हवाई टिकट के साथ ही बुक करा सकेंगे ओला-उबर

कंपनी के मुताबिक, 350cc इंजन कैपेसिटी वाली बुलेट की बिक्री में 30% बढ़ोत्तरी हुई है। अप्रैल 2017 में 56,349 यूनिट बिकी।

इसे भी पढ़िए :  सरकार की सलाह पर ही RBI ने की थी नोटबंदी की सिफारिश

वही 350cc से हैवी इंजन वाली बाइक (कॉन्टिनेंटल जीटी, बुलेट 500cc और क्लासिक 500cc) की बिक्री में 23% की गिरावट दर्ज की गई। इस महीने 350cc से हैवी इंजन वाली बाइक की सिर्फ 3,793 यूनिट ही बिक पाईं है । जबकि, अप्रैल 2016 में इनकी 4,938 यूनिट बिकी थीं।

इसे भी पढ़िए :  ये टेलीकॉम कंपनी बिहार में 11 रुपये में दे रही 4G डाटा