मोदी सरकार लोगों को डिजिटल पेमेंट की तरफ आकर्षित करने के लिए रोज नए प्लान बना रही है। अब नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन से कहा है कि वह डिजिटल ट्रांजेक्शन (NPC) करने वालों के लिए साप्ताहिक और त्रैमासिक स्तर पर इनाम दिए जाएं ताकि ज्यादातर लोग उसकी तरफ आकर्षित हों। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग ने अपने बयान में NPC से कहा है कि साप्ताहिक स्तर पर लक्की ड्रा निकाला जाए और त्रिमासिक स्तर पर बड़ा ईनाम दिया जाए। मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिमाही में जो इनाम मिलेगा उस ग्रेंड प्राइज में एक करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं हफ्ते में जो इनाम मिलेगा वह दस लाख रुपए का होगा।
हर हफ्ते दस लोगों और दस छोटे कारोबारियों को इनाम दिया जाएगा। बयान में यह योजना निर्धन, मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर बनाने को कहा गया है। हालांकि, स्कीम की गाइडलाइन फिलहाल जारी नहीं की गई हैं। बताया गया है कि Unstructured Supplementary Service Data (USSD), Aadhaar Enabled Payment Systems (AEPS), Unified Payment Interface (UPI) और RuPay कार्ड्स को इस स्कीम के अंदर शामिल किया जाएगा।
अगले पेज पर देंखें इनाम जीतने क तरिका