नोटबंदी के फैसले का कायल हुआ पाकिस्तान, पाक न्यूज़ चैनल पर हुई बहस में छा गए मोदी, देखें वीडियो

0
पाकिस्तान

भले ही नोटबंदी के फैसले से देश की जनता थोड़ी परेशान हो, भले ही इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में लगा हो, लेकिन पाकिस्तान में पीएम मोदी के इस फैसले की वाह-वाही हो रही है। पाकिस्तान के नेताओं ने भी पीएम के फैसले को एतिहासिक बताते हुए, मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है।

पाकिस्तान के निजी न्यूज़ चैनल पर एक भारत में नोटबंदी पर बहस रखी गई। उम्मीद तो ये थी कि सीमापार से बगावत के सुर सुनाई देंगे, लेकिन जो सोचा था ऐसा हुआ नहीं। हुआ इससे बिल्कुल विपरीत।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका : जापान और अमेरिका ने किया मिसाइल युद्धपोतों का परीक्षण

इस बहस में पीएम मोदी की हौसला अफजाई और उनके दृढ़ फैसले का स्वागत किया गया। यहां तक कि न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में बैठे शख्स ने जिस तरह पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की, आपको भी सुनकर यही लगेगा कि ये शख्स पाकिस्तानी नहीं हो सकता, या तो ये बीजेपी का कोई कट्टर कार्यकर्ता है या फिर मोदी जी का समर्थक।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने जारी की नकली सामानों के बाजारों की लिस्ट, भारत के ये बाजार हैं शामिल

पाकिस्तान के इस न्यूज़ चैनल पर पीएम मोदी को एक शरीफ और ईमानदार नेता कहकर उनकी हौसला अफजाई की गई, साथ ही कहा गया कि ऐसा काम सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी ही कर सकते थे। इतना ही नहीं चैनल की बहस में मोदी की तारीफ करने वाले शख्स ने पाकिस्तान के नेताओं को भारत की तरह अच्छे फैसले लेने की नसीहत तक दे डाली। उस शख्स ने पाकिस्तान के हुक्मरानों को आइना दिखाते हुए ये तक कह दिया कि भारत से सबक लो, और आज पाकिस्तान को ऐसे एतिहासिक फैसलों की जरूरत है। पाकिस्तान के चैनल के स्टूडियो में बैठकर इसी शख्स ने कहा कि ये फैसले सिर्फ भारत में मुमकिन है। पाकिस्तान में नहीं क्योंकि यहां तो हमाम में सब नंगे हैं। यहां सब भ्रष्टाचारी हैं। इसलिए पाकिस्तान में हिम्मत नहीं कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे कदम उठाएं।

इसे भी पढ़िए :  प्रियंका योशीकावा बनी मिस जापान, हुआ विवाद

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें –