ये टेलीकॉम कंपनी बिहार में 11 रुपये में दे रही 4G डाटा

0
टेलीनॉर

टेलीनॉर इंडिया ने बिहार के हाजीपुर में नेटवर्क मॉडर्नाइजेशन के तहत सस्ते हाई स्पीड 4G प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने कहा है कि बिहार और झारखंड में हाजीपुर तीसरा क्षेत्र है जहां हमने 4G सर्विस शुरू की गई है। इससे पहले कंपनी ने रांची और धनबाद में यह सर्विस शुरू की है।

इसे भी पढ़िए :  अब बर्मा और अफ्रीका से होगा दालों का आयात: निर्मला सीता रमण

कंपनी ने इसे ‘सबसे सस्ता सबके लिए – फुल पैसा वसूल’ का नाम दिया है। इन प्लान के तहत 11 रुपये में 1 दिन के लिए 100MB 4G डेटा, 47 रुपये में 4 दिनों के लिए 500MB 4G डेटा और 97 रुपये में 28 दिन के लिए 1GB 4G डेटा दिए जाएंगे। इस पैक में 25 पैसे प्रति मिनट लोकल और 30 पैसे प्रति मिनट एसटीडी कॉल भी मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ का कहर

कंपनी के मुताबिक ये पैक्स हाजीपुर के किसी भी टेलीनॉर ब्रांड स्टोर से लिए जा सकते हैं।

टेलीनॉर ने हाजीपुर सहित 6 सर्कल में 4G सर्विस लॉन्च किया है। इनमें वाराणसी, विशाखापट्टनम, अम्रावती, आगरा, आनंद, लखनउ, रांची और वारेंगल जैसे शहर शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक इसके साथ कंपनी सभी के लिए इंटरनेट के करीब पहुंच गई है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार का टॉपर फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार, आधी उम्र बताकर दी परीक्षा, धांधली से किया टॉप