सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड की जांच अब केंद्रीय एजेंसी सीबीआई करेगी। बताया जा हा है कि सीबीआई की टीम जल्द ही सीवान के लिए रवाना होगी। वहीं, हत्याकांड में आरोपी और मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ दिखाई देने वाला शूटर मोहम्मद कैफ भी बुधवार को सामने आया और उसने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा करार दिया है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि वह क्रिकेटर है, बच्चों को ट्रेन करता है। उसके खिलाफ राजदेव रंजन की हत्या का आरोप झूठा है। मैं अपने मां-बाप की इकलौती औलाद हूं, क्या कोई माता-पिता अपने इकलौते बच्चे को अपराधी बनाएंगे।
शहाबुद्दीन के साथ दिखाए देने पर कैफ ने कहा, ‘मैं एक सपोर्टर के तौर पर वहां आ गया था। जाने से पहले मैंने वकील से सलाह भी ली थी। वहीं पत्रकार की हत्या में आरोपी कैफ के घर पर बिहार पुलिस ने नोटिस चिपकाया है और घर के कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं। मोहम्मद कैफ को शहाबु्द्दीन के साथ भागलपुर जेल से रिहाई के बाद देखा गया था, मंगलवार को सीवान के एसपी द्वारा इस बात की पुष्टि किए जाने के बाद से इस मामले पर बवाल जारी है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि सीवान की जनता और पत्रकार जानते हैं कि मैं अपराधी नहीं हूं। राजदेव रंजन की हत्या के सवाल पर उसने कहा कि मेरे पत्रकार राजदेव रंजन से अच्छे संबंध थे और मैं उनकी शादी में भी शामिल हुआ था। इस दौरान उसने अपने मोबाइल पर राजदेव रंजन की शादी की एक फोटो भी दिखाई है, जिसमें वह पत्रकार के साथ नजर आ रहा था। बुधवार को शार्प शूटर कैफ की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ नजर आ रहा है।