कानपुर ट्रेन लूट मामला: जीआरपी इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस वालों पर गिरी गाज

0
कानपुर

तीन दिन पहले कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर तीन ट्रेनों में एक घंटे के भीतर यात्रियों के साथ हथियारबंद बदमाशों द्वारा मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में जीआरपी अधिकारियों ने कानपुर जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

जीआरपी के पुलिस अधीक्षक के पी सिंह के मुताबिक कानपुर जीआरपी प्रभारी श्यामव्रत यादव को घटना का खुलासा करने के लिये दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन वह इस घटना का खुलासा नहीं कर पाये, इसलिये इंस्पेक्टर यादव और उस दिन डयूटी पर तैनात सिपाहियों आदित्य कुमार और जावेद को निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  महिला जज हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इस लूटपाट की घटना के आरोपियों का खुलासा करने के लिये अब तेज तर्रार जीआरपी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सिंह ने दावा किया कि वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा। कुछ सुराग हाथ लगे हंै तथा कुछ लोगों की पहचान भी हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है ।

इसे भी पढ़िए :  महिला के साथ ये गंदी हरकत करने के बाद... गाजियाबाद के वरिष्ठ जेल अधीक्षक सस्पेंड

गौरतलब है कि पांच अक्तूबर की सुबह कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर तड़के सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक घंटे के अंदर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन में जमकर लूट पाट की थी और जिन यात्रियों ने इसका विरोध किया था उनकी जमकर पिटाई भी की थी । इसमें तीन यात्री घायल हो गये थे । एक घंटे के अंदर तीन ट्रेनांे में की गयी लूटपाट और मारपीट से रेलवे प्रशासन में खलबली मच गयी थी । रेलवे के आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच की थी ।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के घर में युवती से गैंगरेप