मोदी और RSS विचारधारा को निशाना बनाकर भारत को घेरेगा पाक?

0
कूटनीतिक हमले
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत की ओर से पहले कूटनीतिक हमले, फिर सैन्य कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान अब जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बलूचिस्तान का मामला बार-बार उठाने से भड़की पाक सरकार अब नरेंद्र मोदी और उनकी हिन्दुत्ववादी विचारधारा पर हमला करके भारत को घेरने के बारे में योजना बना रही है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सीनेट के एक अहम पैनल ने भारत की ‘कमियों’ को उजागर करने से जुड़ी रणनीति पर चलने की सिफारिश की है। इस रणनीति से जुड़ी 22 सूत्रीय गाइडलाइंस को पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन ने शुक्रवार को मंजूरी दी।

इसे भी पढ़िए :  जी20 शिखर सम्मेलन में अलग-थलग पड़ा अमेरिका, भारत समेत 18 देशों ने पेरिस जलवायु समझौते पर किया करार

इन गाइडलाइंस को चेयरमैन और लीडर ऑफ द हाउस राजा जफारूल हक ने पेश किया। एक गाइडलाइन के मुताबिक, ‘अलग-थलग पड़े मुस्लिम, सिख, ईसाई और दलितों के अलावा माओवादी हिंसा जैसे मुद्दों पर भारत की कमियों को उजागर किया जा सकता है। मोदी और उनकी आरएसएस वाली हिंदुत्व विचारधारा को निशाना बनाया जाना चाहिए।’ पैनल की ओर से पेश सात पन्ने की रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के मामले को इंटरनैशनल प्लैटफॉर्म पर उठाया जाना चाहिए था। बता दें कि पाक पीएम नवाज शरीफ देश के अंदर ही भारत के खिलाफ ठोस कदम न उठाए जाने के आरोप झेल रहे हैं। उनकी पार्टी के ही एक सांसद ने तो आतंकी हाफिज सईद को बढ़ावा देने के लिए सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  भारत से डरे पाकिस्तान ने उठाया ये कदम, अब कराची के बाद लाहौर पर भी हवाई प्रतिबंध
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse