‘नजीब की मां को पीटा, बहुत हाय लगेगी, युवाओं से पंगा न लो मोदी जी’

0
केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तरह, बीजेपी की सरकार भी पुलिस के पीछे छिपकर अत्‍याचार कर रही है। उन्‍होंने ट्वीट किया- ”ज़ाहिर है कि पुलिस ख़ुद नहीं करती, अपने आकाओं के आदेश मानती है। पहले कांग्रेस ने पुलिस के पीछे छुपकर अत्याचार किए, अब मोदी जी वही कर रहे हैं।” जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के 23 दिन से लापता छात्र, नजीब अहमद का पता लगाने के लिए उसके परिजनों और जेएनयू स्‍टूडेंट्स ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया था। जिसमें दिल्‍ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबर्दस्‍ती खींचकर हिरासत में लिया, नजीब की मां से भी बदसलूकी हुई। केजरीवाल ने इस पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”नजीब, जो 23 दिन से लापता है, उसकी माँ को दिल्ली पुलिस घसीटते हुए। कुछ दिन पहले, मृत राम किशन के बेटों को पीटा था। मोदी जी, बहुत हाए लगेगी।” अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ”आप जितना युवाओं को रोकोगे, वो उतना ही और भड़केंगे। मैंने कई बार समझाया है- मोदी जी, युवाओं से पंगा मत लो।”

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान के सरकारी डॉक्टर अब दवा कंपनी के खर्चे पर विदेश नहीं घूम सकेंगे

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे जामिया और जेएनयू के छात्रों को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से हिरासत में ले लिया था। जेएनयू छात्रों का कहना है कि हम लोग शांति से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तभी पुलिस वहां पहुंची और जबरदस्ती हमें वाहनों में डालकर थाने ले जाने लगी। प्रदर्शन कर रही छात्रों के साथ नजीब की मां भी थीं। पुलिस छात्रों को तीन बसों में भरकर ले गई हैं। बता दें, नजीब अहमद पिछले 23 दिनों से लापता है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ली चुटकी