मोदी और RSS विचारधारा को निशाना बनाकर भारत को घेरेगा पाक?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उधर दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत के घरेलू मामलों में दखल देने की धमकी दी है। कश्मीर मसले पर पाक पीएम के विशेष दूत मुसाहिद हुसैन सैयद ने अमेरिका में कहा कि भारत बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने से बाज आए नहीं तो वह भी भारत के घरेलू मामलों में दखल देगा। सैयद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बलूचिस्तान पर दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा,’अगर भारत बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना नहीं छोड़ेगा तो हम भी खालिस्तान, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम और माओवाद पर जुड़े मामले को उठाना शुरू कर देंगे। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह पड़ोसी देश के आतंरिक मामले में दखल होगा। लेकिन जब आप ही खेल के नियम बदलेंगे तो पाकिस्तान भी जैसे को तैसा जवाब देगा।’ सैयद ने कहा,’पाकिस्तान आपसी संबंधों को मजबूत बनाने और बातचीत फिर से बहाल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।’

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो नहीं होगा सार्वजनिक: पार्रिकर

अमेरिका के मशहूर स्टिमसन सेंटर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सैयद कहा,’ काबुल में शांति का रास्ता कश्मीर से होकर ही गुजरता है। आप जबरदस्ती शांति की स्थापना नहीं कर सकते हैं।’ सैयद के सहयोगी शेरजा मंसाब ने कहा,’हमारा मुख्य मुद्दा कश्मीर है और बिना इसके हल हुए इस इलाके में शांति नहीं आ सकती है। भारत और पाकिस्तान परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं तो ऐसे में इस मुद्दे पर शांति की जरूरत है।’

इसे भी पढ़िए :  इस देश में रेप की सज़ा कुछ भी नहीं !

सैयद ने अमेरिका से कश्मीर मसले में हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा,’ हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच हस्तक्षेप करे और भारत को बातचीत के टेबल पर लाए। इसके अलावा कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन खत्म हो और संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव को वहां लागू किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर नाना पाटेकर का बड़ा बयान, पढ़िये- क्या कहा?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse