लव बर्ड बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को अभी सालभर भी नहीं हुआ है और करण की रातों की नींद छिन गई है। आख़िर फिर ऐसा क्या हो गया है जो करण खो बैठे है अपनी रातों की नींद।
ज़ूम चैनल से बातचीत के दौरान करण ने ये बात मानी की बिपाशा के कारण उनकी रातो की नींद उड़ गई हैं। उन्होंने बताया कि बिपाशा अक्सर अपने शूट और शोज़ के चलते बाहर रहना पड़ता है और ऐसे में वो सो नहीं पाते हैं क्योंकि उन्हें अपनी पत्नी बिपाशा की याद आती है। उन्होंने आगे बताया कि जब कभी भी बिपाशा कहीं बाहर जाती हैं तो वह एक गाना रिकॉर्ड करके उन्हें भेज देते हैं ताकि दूर बैठी बिपाशा को पता चल जाए कि वह उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं।
करण का कहना है कि भले ही उनकी और बिपाशा की शादी हो गई हो लेकिन वे अब भी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की ही तरह रहते हैं।