भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबू लाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए विवादित शब्द बोले हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी को किस चीज का सबूत चाहिए, सबूत तो राहुल गांधी के पास खुद नहीं है कि वे किसकी पैदाइश हैं। ये लोग हमारी सेना पर उंगली उठा रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों को पाकिस्तान या दुबई भेज देना चाहिए।’ बता दें, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी जवानों के खून की ‘दलाली’ कर रहे हैं। इसके बाद राहुल गांधी पर पीएम मोदी के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल करने पर निशाना साधा गया था। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि राहुल गांधी को अपने दिमाग का चेकअप करना चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि राहुल को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था।