आज भारतीय वायुसेना 84 साल की हो गई। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने शक्ति प्रदर्शन किया। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने कहा कि देश की सेनाएं सीधे युद्ध के साथ साथ अपारंपरिक हमलों और आतंकी खतरों से निपटने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। वायुसेना की 84वीं सालगिरह के अवसर पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम किसी भी चुनौती का सामने करने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने वायुसैनिकों और उनके परिवारों को सैल्यूट किया और देश की सुरक्षा के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा- आपके साहस ने देश का सर ऊंचा किया है।
Saluting all air warriors & their families on Air Force Day. Thank you for protecting our skies. Your courage makes India proud. pic.twitter.com/bCusPOV1nf
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2016