वहीं राष्ट्रपति मुखर्जी ने भी ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स द्वारा देश के आकाश को सुरक्षा प्रदान कर के लिए, मानवीय सेवा और आपदा के समय राहत कार्यों के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की।
IAF has achieved distinction in defending our skies and delivering vital humanitarian aid and disaster relief #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) October 8, 2016
वायुसेना दिवस के मौके पर हिडन एयरबेस में पहली बार देश में बने तेजस लड़ाकू विमान की हैरतअंगेज कारनामे से लोग हैरान रह गए। एक साथ कई सारी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम तेजस लगभग 50 हज़ार फीट तक उड़ान भर सकता है। वही सुखोई ने एक बार फिर से दिखाया क्यों उसे एशिया का शेर कहा जाता है। साथ में मिग-29 , मिग-21 बाइस , जैगुआर, मिराज लड़ाकू विमानों ने अपना दमखम दिखाया। वही दुनिया की इकलौती आसमान में करतब दिखाने वाली हेलीकाप्टर सारंग की टीम ने भी खूब तालियां बटोरीं।
Air Force Day being celebrated at Hindon Air base in Ghaziabad. pic.twitter.com/Xnr16dS7AS
— ANI (@ANI_news) October 8, 2016