उधर ब्रिटिश एयरफोर्स की दुनिया भर में प्रसिद्ध रेड ऐरो एरोबेटिक टीम ने भी आसमान में अपना जलवा बिखेरा। इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। हिंडन में छह हजार फीट की ऊंचाई से अकाश गंगा की टीम ने पैरा जंपिग की। देश में आतंकी हमलों की आशंकाओं के बीच अब तक अजेय वायुसेना ने यह यकीन दिलाया कि देश उसके हाथों में महफूज़ है और अगर दुश्मन ने सर उठाया तो वायुसेना उसे कुचल कर रख देगी।
इस मौके पर आर्मी चीफ दलबीर सिंह और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।
Army Chief Dalbir Singh and Sachin Tendulkar at the Air Force Day celebrations at Hindon Air base in Ghaziabad pic.twitter.com/kLtEmrLjOu
— ANI (@ANI_news) October 8, 2016