Use your ← → (arrow) keys to browse
सीमा पर लगातार जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख ने ये भी कहा कि आतंक के मामले में हम मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। पठानकोट और उरी में हुए हमले इसके सबूत हैं, लेकिन हमारी सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना को लेकर हो रहे राजनीति पर वायुसेना प्रमुख ने कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया। फिर जोर दिये जाने पर उनका जबाब था कि मेरा मानना है की सशस्त्र सेनाओं का काम, काम करना है, ना कि इस बारे में बातें करना, हम सिर्फ अपना काम करते रहेंगे।
Ghaziabad (UP): Para jumps being carried out at Hindon Air base on Air Force Day. pic.twitter.com/kNN5fudiQ2
— ANI (@ANI_news) October 8, 2016
ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स की रेड ऐरो एरोबेटिक टीम आसमान में अपना जलवा दिखाया। परेड और फ्लाई पास्ट सुबह आठ बजे शुरू हुआ था।
Use your ← → (arrow) keys to browse