न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। पहले दिन भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 267 रन बनाए। कोहली 102 और रहाणे 79 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जीतन पटेल और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। मुरली विजय केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए। विजय को आफ स्पिनर जीतन पटेल ने पांचवें ओवर में फारवर्ड शार्ट लेग पर लपकवाया। इंग्लैंड के खिलाफ 2014 के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे गंभीर को सपाट विकेट पर कोई दिक्कत नहीं आ रही थी । उन्होंने दूसरे ओवर में मैट हेनरी को चौका लगाया जबकि विजय ने बोल्ट को अगले ओवर में दो शानदार चौके जड़े। हालांकि दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर बड़ी पारी नहीं खेल सके। गंभीर ने 29 रन बनाए। गंभीर ने कुछ अच्छे पूल शाट खेले लेकिन 20वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। भारत ने लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाए।