भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है। पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों को खाली करवा रहा है। पाकिस्तान यह कार्रवाई कश्मीर घाटी के बजाए जम्मू से सटी सीमा पर कर रहा है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से की गई यह कार्रवाई, सीमा पर भारतीय सैनिकों की तैनाती बढ़ाने और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बसे जम्मू-पंजाब के नागरिकों को हटाए जाने के बाद देखने को मिली। बता दें सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर भारत ने बॉर्डर पर सेना की तैनाती बढ़़ा दी है।
एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान को यह डर है कि भारतीय सेना जम्मू सीमा से सटे पीओके के आतंकी लॉन्च पैड पर हमला न कर दे। हालांकि एलओसी पर जिहादियों की बढ़ती गतिविधियों से ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ सकती हैं। यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है।