Use your ← → (arrow) keys to browse
सुनने में आपको शायद अजीब लगे मगर कश्मीर घाटी के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल को इन दिनों नौकरी की तलाश है। शाह इन दिनों जम्मू-कश्मीर में डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन के पद पर कार्यरत हैं और शनिवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘मैं बंद स्कूलों का डायरेक्टर हूं। मुझे नौकरी की तलाश है।’
दरअसल कश्मीर घाटी में तनाव के चलते पिछले करीब तीन महीनों से स्कूल बंद हैं। घाटी में हालात भले ही धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हों, लेकिन अब भी ऐहतियातन स्कूल बंद हैं। NBT से बातचीत में शाह फैसल ने बताया, ‘घाटी के कई इलाकों में स्कूल पिछले करीब साढ़े तीन महीनों से बंद हैं। मेरे पास इन दिनों कोई काम नहीं है। यही बात मैंने अपनी फेसबुक पोस्ट में भी कही है।’
शाह फैसल कश्मीर घाटी से 2009 बैच के UPSC टॉपर हैं। कश्मीर घाटी से ऐसा करने वाले वह पहले युवा थे और आज भी कई युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। वह आमतौर पर कई मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखते रहते हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse