भारत-पाक सीमा पर शांति, कश्मीर घाटी में लौटी रौनक

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिछले चार दिनों से गोलीबारी न होने की वजह से शांति बरकरार है, जिस कारण कश्मीर घाटी के अंदरूनी हिस्सों में दो दिन से रौनक लौट आई है। इस अवधि में न तो सरहद पर गोलियों की आवाज गूंजी और न ही कश्मीर में पत्थरबाजी का शोर सुनाई दिया। नतीजतन बंद से मिली राहत के दौरान लोग घरों से बाहर निकले, उत्साह के साथ खरीदारी की।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, हेलिकॉप्ट, ड्रोन और चार हजार जवान मैदान में

रविवार(27 नवंबर) को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद बाजारों व सड़कों में लोगों की खासी भीड़ थी। सुबह सवेरे ही वादी में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल गए। सार्वजनिक वाहन भी भागते नजर आए। सड़कों पर जहां देखो वहीं ट्रैफिक जाम की स्थिति थी।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर गंगा में समाया ट्रक, पांच लोग नदी में डूबे, तीन की दर्दनाक मौत

सबसे ज्यादा भीड़ श्रीनगर में लालचौक, रीगल चौक और टीआरसी के इलाके में रही। स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं बल्कि कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए भी रविवार बाजार आकर्षण का केंद्र रहता है। स्थानीय रेस्तरां व बागों में लोगों का जमावड़ा खूब था।

श्रीनगर में अलगाववादियों का गढ़ माने जाने वाले डाउन-टाउन में ही नहीं, बल्कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर, पल्हालन-पट्टन और दक्षिण कश्मीर के शोपियां, त्रल व पुलवामा में भी बंद से आजादी के जश्न का ही माहौल था। कहीं से भी महसूस नहीं हो रहा था कि वादी में गत चार माह से सिलसिलेवार बंद चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मसले सरकार और ऑल पार्टी डेलीगेशन की बैठक कल, हुर्रियत से बात करने के पक्ष में JDU, NCP