हर शादीशुदा महिला आज के दिन अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं लेकिन पति ही जब हैवान बन जाए तब क्या? ऐसा ही वाक्या सामने आया जब एक नवविवाहिता के साथ वहशियाना की यह वारदात हुई। वह जिस पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली थी, उसी ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर पूरे शरीर पर तेजाब की बोतल उड़ेल दी। युवती सिर से पांव तक बुरी तरह जली है, हालांकि सफदरजंग अस्पताल में उसके पूरे बदन पर पट्टियां लगाने के बाद घर भेज दिया गया।
वारदात रोहिणी सेक्टर-16 की हैं। जब वह ब्यूटी पार्लर से अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी। तब रास्ते में प्रदीप अपने दो भाइयों के साथ उससे मिला। बातचीत के बहाने सेक्टर-16 के एक सुनसान पार्क में ले गया। उस समय करीब 8:30 बजे थे। पार्क में प्रदीप ने पहले अमनप्रीत की बुरी तरह पिटाई की, फिर बोतल से तेजाब उड़ेल दिया। उसे पहले अम्बेडकर अस्पताल ले गए, वहां से सफदरजंग अस्पताल रैफर किया गया, वहां पूरे बदन पर पट्टियां करके घर भेज दिया। 24 घंटे नजर रखने को कहा है।