करवा चौथ की तैयारी में जुटी पत्नी पर पति ने फेंका तेजाब,छह महीने पहले हुई थी लव मैरेज

0
अटैक
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

हर शादीशुदा महिला आज के दिन अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं लेकिन पति ही जब हैवान बन जाए तब क्या? ऐसा ही वाक्या सामने आया जब एक नवविवाहिता के साथ वहशियाना की यह वारदात हुई। वह जिस पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली थी, उसी ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर पूरे शरीर पर तेजाब की बोतल उड़ेल दी। युवती सिर से पांव तक बुरी तरह जली है, हालांकि सफदरजंग अस्पताल में उसके पूरे बदन पर पट्टियां लगाने के बाद घर भेज दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई सीरियल ब्लास्ट: अबू सलेम समेत 5 को आज सुनाई जाएगी सजा

वारदात रोहिणी सेक्टर-16 की हैं। जब वह ब्यूटी पार्लर से अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी। तब रास्ते में प्रदीप अपने दो भाइयों के साथ उससे मिला। बातचीत के बहाने सेक्टर-16 के एक सुनसान पार्क में ले गया। उस समय करीब 8:30 बजे थे। पार्क में प्रदीप ने पहले अमनप्रीत की बुरी तरह पिटाई की, फिर बोतल से तेजाब उड़ेल दिया। उसे पहले अम्बेडकर अस्पताल ले गए, वहां से सफदरजंग अस्पताल रैफर किया गया, वहां पूरे बदन पर पट्टियां करके घर भेज दिया। 24 घंटे नजर रखने को कहा है।

इसे भी पढ़िए :  अनुच्छेद 35ए को लेकर बीजेपी पर बरसे उमर अब्दुल्ला
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse