करवा चौथ की तैयारी में जुटी पत्नी पर पति ने फेंका तेजाब,छह महीने पहले हुई थी लव मैरेज

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अटैक

अमनप्रीत की मामी रजनी ने ‘सान्ध्य टाइम्स’ को बताया कि उनकी भांजी का छोटा भाई मंदबुद्धि है। उसकी मां रेहड़ी पर चाउमीन बेचकर परिवार का गुजारा करती हैं। आरोपी युवक का नाम प्रदीप सिंह उर्फ सन्नी (34) है। कॉलोनी में ही किराए पर रहता है। अमनप्रीत ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ बीते अप्रैल में प्रदीप से लव मैरेज की।

इसे भी पढ़िए :  मध्य प्रदेश में मिनिस्ट्री ऑफ हैपिनेस मंत्रालय का होगा गठन: शिवराज सिंह चौहान

रजनी का आरोप है कि प्रदीप काम-धंधा नहीं करता। शराब पीने का आदी है। उसकी नजर अमनप्रीत के घर पर है, इसलिए घर जमाई बनना चाहता है। शादी के बाद अमनप्रीत उसकी नीयत भांप चुकी थी। इसलिए उनके बीच झगड़े होने लगे थे। प्रदीप नशे में मारपीट करता था, जिससे एक बार अमनप्रीत को गर्भपात हो चुका है।

इसे भी पढ़िए :  SC का फैसला, 'पति के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स को पत्नी के खिलाफ मानसिक क्रूरता कहना गलत'
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse