Use your ← → (arrow) keys to browse
शाह ने बताया, ‘इस समय पूरे राज्य में लाखों बच्चों का जीवन स्कूल बंद होने से प्रभावित हो रहा है। उनका लगभग पूरा अकादमिक सत्र बर्बाद हो चुका है।’ राजधानी श्रीनगर में भी हालात सामान्य होने के दावों के बीच सच्चाई कुछ और ही है। यहां भी बच्चों की पढ़ाई बीते तीन महीनों से ज्यादा समय से प्रभावित है।
गौरतलब है कि 8 जुलाई को सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी हिंसा और तनाव का शिकार है। हालांकि अब हालात कुछ सामान्य हैं, लेकिन सरकारें फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं और ऐहतियात के तौर पर घाटी में सुरक्षाबल की भारी तैनाती है। इस हिंसा में अब तक करीब 70 लोग मारे जा चुके हैं और 7,000 लोग घायल हैं। जबकि 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और करीब 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse