राजदेव रंजन हत्या कांड: सामने आया शहाबुद्दीन के साथ दिखने वाला शूटर, बोला- मेरे ऊपर झूठा आरोप

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जिस दिन भागलपुर की जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी उस दिन शहाबुद्दीन के साथ पत्रकार राजदेव की हत्या का आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी भागलपुर जेल के बाहर शहाबुद्दीन के साथ दिखा था। एक फोटो ट्वीट की गई थी जिसमें शूटर को शहाबुद्दीन के साथ देखा जा सकता है। यह तस्वीर 10 सितंबर की है, जिस दिन शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी। कैफ पत्रकार हत्या मामले में फरार चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  हिलेरी का इमेल हैक करे रूस: ट्रंप

गौरतलब है कि 13 मई को बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी। हत्या में शहाबुद्दीन की भूमिका होने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में 5 शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में लड्डन मियां नाम लिया था। पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर ही शूटरों ने पत्रकार को गोली मारी थी। लड्डन मियां को बाहुबली शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है। लड्डन मियां ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  शांतिपूर्ण तरीके से दक्षिण चीन सागर विवाद का निपटारा हो: भारत