जिस दिन भागलपुर की जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी उस दिन शहाबुद्दीन के साथ पत्रकार राजदेव की हत्या का आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी भी भागलपुर जेल के बाहर शहाबुद्दीन के साथ दिखा था। एक फोटो ट्वीट की गई थी जिसमें शूटर को शहाबुद्दीन के साथ देखा जा सकता है। यह तस्वीर 10 सितंबर की है, जिस दिन शहाबुद्दीन की रिहाई हुई थी। कैफ पत्रकार हत्या मामले में फरार चल रहा है।
गौरतलब है कि 13 मई को बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी। हत्या में शहाबुद्दीन की भूमिका होने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में 5 शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में लड्डन मियां नाम लिया था। पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर ही शूटरों ने पत्रकार को गोली मारी थी। लड्डन मियां को बाहुबली शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है। लड्डन मियां ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
Mohammad Kaif says journalist Rajdeo Ranjan had good relations with him, latter was also present at his wedding. pic.twitter.com/jE07E5nZQk
— ANI (@ANI_news) September 14, 2016