माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर आज ये एक लड़की से ये तस्वीर डाली और इस वाकये को शर्मनाक बताते हुए दावा किया है कि महिला के साथ इस तरह भीड़ में सलूक करने वाले कोई और नहीं बल्कि राजस्थान के भीलवाड़ा से बीजेपी जिलाध्यक्ष दामोदर हैं। ट्विटर पर इस तस्वीर को जारी करने वाली लड़की ने ये भी दावा किया कि जिस महिला को दामोदर नाम का शख्स अभद्र तरीके से छू रहा है वह महिला भी एक पदाधिकारी नेता हैं। महिला बीजेपी की सभापति ललिता हैं।
लड़की ने इस तस्वीर को भीलवाड़ और बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ से भी हैश टैग किया।
हालांकि ये पूरी खबर क्या है, इसकी हकीकत क्या है, इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं। हमें जिस लड़की ने ये तस्वीर भेजी है, उसकी वास्तविकता को लेकर भी हम कोई दावा नहीं कर रहे। लेकिन अगर ये तस्वीर और इससे जुड़ी जानकारी सही हैं। तो ये वाकई बेहद शर्मनाक है।
#शर्मनाक #भीलवाड़ा से #BJP जिलाध्यक्ष दमोदर और #BJP की सभापति
ललिता_जी के 3 बार मना करने के बाद हाथ नही हटाया #Betibachao @narendramodi ji pic.twitter.com/8BRrViLlDD— QueenBee ♕ (@vaidehisachin) December 9, 2016