वडोदरा : गुजरात में अवैध तरीके से शराब पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार रात 200 से ज्याdदा लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों में कई बड़े बिजनसमैन, महिलाएं और हाई-प्रोफाइल लोग शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्न र चिरायु अमीन भी थे।
पुलिस ने इन लोगों को वडोदरा के पास एक फॉर्महाउस से पकड़ा। ये लोग एक शादी कार्यक्रम में शरीक हुए थे जहां शराब परोसी जा रही थी। बता दें कि गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस इन लोगों की गिरफ़्तारी के बाद उन्हे थाने लेकर गई जहां उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Gujarat: Police detain more than 200 people from a farmhouse, where illegal liquor was being served during a wedding party, near Vadodara. pic.twitter.com/RCIedmS76n
— ANI (@ANI_news) December 23, 2016
अगले पज पर पढ़िए- कौन है चिरायु अमीन