कुंवारे रेपिस्ट को कोर्ट ने दी ऐसी सजा, ‘अब सिर्फ बीवी के साथ ही कर पाएगा सेक्स’

0
अमेरिका
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका में एक बलात्कार के दोषी को ऐसी  सजा सुनाई गई है जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे। यूएस के आईडहो प्रांत में 19 साल के एक युवका को 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का दोषी पाया गया। जिसमें जज ने युवक को सुनते हुए कहा कि वह 1 साल तक अपनी पत्नी के अलावा किसी और के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना सकता है। वैसे युवक की अभी तक शादी नहीं हुई है जिसके चलते उसे एक साल लंबी प्रोबेशन अवधि में सेक्स करने के लिए किसी से शादी करनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  बीफ बैन पर बोले गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, वायरल हो रहा है ये ‘कमेंट’

 
दोषी युवक का नाम कोडी स्कॉट है। वह ट्विवन फॉल्स का रहने वाला है। जज रैंडी स्टोकर ने पहले कोडी को 5 से 15 साल जेल की सजा सुनाई, लेकिन बाद में उन्होंने एक साल लंबे राइडर प्रोग्राम के लिए इस सजा को निलंबित कर दिया। अगर कोडी यह प्रोग्राम एक साल की अवधि में पूरा कर लेता है, तो उसे रिहा कर दिया जाएगा। जज ने कहा है कि इस एक साल के राइडर प्रोग्राम के दौरान कोडी किसी के साथ भी सेक्स नहीं कर सकता है। अगर उसने ऐसा किया, तो इसे राइडर प्रोग्राम का उल्लंघन माना जाएगा और उसे जेल भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  चीन की धमकी- बॉर्डर से तुंरत सेना हटाए भारत वरना....

क्लिक कर पढ़ें बाकी की खबर –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse