परमाणु समझौते के बाद ईरान को मिली और राहत, अमेरिका ने प्रतिबंधों में दी और ढील

0
ईरान अमेरिका डील

दिल्ली: ईरान के साथ पिछले साल हुए परमाणु समझौते के बाद वहां विदेशी कंपनियों के लिये कारोबार करना और सुगम करते हुए ओबामा प्रशासन ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों में और ढील दी है।
‘कोलम्बस दिवस’ अवकाश की शुरूआत पर कल शाम छह बजे से कुछ ही पहले अमेरिका के वित्त विभाग ने कारोबार के उद्देश्य से नया दिशा निर्देश प्रकाशित किया, जिसमें कहा गया कि ईरान के साथ डॉलर लेन-देन को लेकर पहले कुछ विदेशी बैंकिंग प्रतिष्ठानों पर रोक लगाई गई थी, वह अब तब तक इस तरह का लेनदेन कर सकते हैं जब तक कि उनका लेनदेन अमेरिकी वित्तीय व्यवस्था से दूर रहता है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रम्प ने हिलेरी पर लगाए सिविल न्यूक्लियर डील पर सपोर्ट के बदले पैसे लेने के आरोप

विदेशी संपत्ति नियंत्रण विभाग की ओर जारी स्पष्टीकरण में उन ईरानी कंपनियों के साथ विदेशी लेन-देन पर लगे व्यापक प्रतिबंध को भी हटा लिया गया है। इन ईरानी कंपनियों में ऐसी कंपनियां शामिल हैं जो अमेरिकी प्रतिबंध के दायरे में आती थी।

इसे भी पढ़िए :  'आतंकियों के हाथ लग सकता है पाकिस्तान का परमाणु हथियार'

बहरहाल, परमाणु समझौते के बावजूद अमेरिका ने कुछ ईरानी कंपनियों और लोगों पर प्रतिबंध बरकरार रखा है। इस समझौते के तहत ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रमों में कटौती की थी जिसके बदले उस पर लगाए गए प्रतिबंधों में राहत दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  पाक सरकार ने हिन्दू समुदाय की मांगों को किया मंजूर, मंदिर और शमशान के लिए दी जमीन

बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम, मानवाधिकार रेकॉर्ड और जिन समूहों को अमेरिका आतंकवादी संगठन मानता है उन्हें समर्थन देने जैसे विभिन्न कारणों के चलते इन्हें ‘‘विशेष रूप से नामित नागरिकों’’ (एसडीएन) के तौर पर जाना जाता है।