पाकिस्तान पर बरसे गृहमंत्री, राहुल ने राजनाथ को लिया निशाने पर

0
राहुल गांधी

राजनाथ सिंह ने रविवार को कश्मीर के कठुआ में आयोजित शहीदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर भारत को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया था। जिस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनाथ पर उल्टा हमला कर दिया है। उन्होने ट्वीट कर कहा कि वे इससे सहमत हैं कि पाकिस्तान भारत को धार्मिक आधार पर बांटना चाहता है, लेकिन गृहमंत्री और उनके बॉस (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) भी तो वही कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हां, राजनाथ सिंह जी पाकिस्तान भारत को धार्मिक आधार पर बांटना चाह रहा है। क्या आपको पता चला कि आप और आपके बॉस भी वही कर रहे हैं?”

आपको बता दें कि राजनाथ ने शहीदी दिवस के मौके पर 11 नवंबर यानि कि रविवार को कश्मीर के कठुआ पहुंचे। जहां उन्होने पाकिस्तान पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, “भले ही पाकिस्तान ने चा-चार बार हिंदुस्तान पर हमला किया हो, पर यहां के जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए हैं।”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में जन्मे इस मुसलमान शख्स ने कहा- मुझे कुत्ता बुलाओ पर पाकिस्तानी नहीं

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पाकिस्तान के शायद 10 टुकड़े हो जाएं।”

इसे भी पढ़िए :  भारत के समर्थन में गायक अदनान सामी पाकिस्तानियों से भिड़े