नोएडा की इस लड़की ने बोला सबसे शर्मनाक झूठ, मां-बाप और पुलिस की उड़ा डाली नींद

0
लड़की

अक्सर लड़कियां अपनी इज्जत को लेकर काफी सजग रहती हैं, कई बार तो इज्जत की खातिर अपने साथ होने वाली छोटी-छोटी छेड़छाड़ को भी ज़हर का घूंट पीकर चुपचाप दबा जाती हैं। लेकिन नोएडा की एक लड़की ने अपनी गैंगरेप की ऐसी कहानी रची कि ना तो अपनी इज्जत की परवाह की और ना ही मां-बाप की इज्जत के बारे में सोचा। दरअसल इस लड़की ने इतना बड़ा झूठ इसलिए बोला क्योंकि इसकी परीक्षा छूट गई थी। अब आप गौर से पढ़िए इस सनसनीखेज़ झूठ की दिलचस्प कहानी।

इसे भी पढ़िए :  3 घंटे में 8 लोगों ने इस नाबालिग से किया दुष्कर्म, मां-बाप ही करा रहे थे बेटी से वेश्यावृति

परीक्षा छूटने पर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की छात्रा ने गैंगरेप की कहानी रची और दिल्ली के सफदरजंग थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। आरोप लगाया कि सफदरजंग से दो दिसंबर की शाम कार में चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया। नोएडा के महामाया बालिक इंटर कॉलेज के पास लाकर कार में उसके साथ चारों ने गैंगरेप किया। इसके बाद सूनसान इलाके में छोड़कर चले गए।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के बेटे की करतूत, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

सफदरजंग थाने में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म की जीरो एफआईआर नोएडा के सेक्टर-39 थाने में जांच के लिए भेज दी गई। सेक्टर-39 थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने का कहना है कि जांच शुरू की गई तो युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने आकर खुद ही बताया कि परीक्षा छूटने के कारण वह परेशान थी और झूठी एफआईआर दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़िए :  जब कोर्ट में चला ये वीडियो तो जज भी हो गए हैरान, ऐसा क्या था वीडियो में यहां पढ़ें

फिलहाल पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समझ युवती का बयान दर्ज करा दिया है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों इस लड़की ने इतना बड़ा झूठ बोला, क्या महज़ परीक्षा छूटने पर कोई लड़की इस तरह की घिनौनी हरकत कर सकती है। और क्या ये हरकत माफी के काबिल हैं ? सवाल कई हैं लेकिन इन सवालों का जवाब जाने बिना फिलहाल मामला शांत हो चुका है।