केरल : गैंगरेप पीड़िता से अश्लील सवाल पूछने के आरोप में पुलिस अफसर सस्पेंड

0
केरल

केरल में शिकायत दर्ज कराने पहुंची गैंगरेप की पीड़िता से कथित रूप से अशोभनीय सवाल पूछने वाले एक पुलिस अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। वहीं विपक्षी यूडीएफ ने इस महिला का नाम सार्वजनिक करने को लेकर एक माकपा कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  RSS नेता के विवादित बोल, 'केरल के सीएम का सिर काटकर लाने वाले को मिलेगा एक करोड़ का इनाम'

पुलिस के अनुसार त्रिसूर जिले के पेरामंगलम थाने के सर्किल इंस्पेक्टर एमवी मणिकंटन को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एमआर अजीत कुमार ने जांच चलने तक निलंबित कर दिया। आईजी ने पीड़ित द्वारा लगाए गए इस आरोप की प्राथमिक जांच की थी कि संबंधित पुलिस अधिकारी ने अपराध को लेकर उनसे अभद्र सवाल किए थे।

इसे भी पढ़िए :  जिस महिला ने गायत्री प्रजापति पर लगाया था गैंगरेप का आरोप... उसकी बेटी का हुआ अपहरण

भाषा की खबर के अनुसार, माकपा ने 33-वर्षीय इस महिला के बलात्कार संबंधी आरोपों के सिलसिले में वडाकांचेरी निगम के अपने पार्षद जयनथन और अन्य पार्टी कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है। यह महिला मीडिया के सामने अपने पति के साथ पेश हुई थी और दो साल पहले हुई इस वारदात के बारे में बताया था।

इसे भी पढ़िए :  कैग की रिपोर्ट में खुलासा ,वित्त संहिता का जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया उल्लंघन

कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता भाग्यलक्षमी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये यह घटना सामने लाई थी। उन्होंने पीड़ित से अभद्र सवाल करने को लेकर पुलिस अधिकारी की कड़ी आलोचना की थी।