चुनावी जंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है की हर कोई अपने आपको आगे रखना चाहता है, हर कोई उत्तर प्रदेश की सत्ता पाना चाहता है। इसी के चलते हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर चर्चा में रहे उत्तर प्रदेश के कैराना में गृह मंत्री राजनाथ सिंह जो बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। जहां उन्होंने महिलाओं का जिक्र करते हुए लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए कहा। रैली में राजनाथ सिंह ने कहा, क्या हालत हो गई यहां पर? माताओं और बहनों की अस्मत लूटी जा रही है।
गृह मंत्री ने सोमवार को कैराना में लोगों को संबोधित करते हुए यूपी में बीजेपी की सरकार आने पर ऐसे सभी मामलों में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘जो लोग गुंडागर्दी कर लोगों में दशहत पैदा कर रहे हैं, हम देखेंगे कि उसने कितना मां का दूध पिया है। इससे पहले कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने रैली को संबोधित किया।
सिंह ने आरोप लगाया था कि मुस्लिमों की वजह से हिंदू परिवार पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं और इसी वजह से इस इलाके में बीजेपी ने नारा दिया है मां बहनों की शान में, बीजेपी मैदान में राजनाथ सिंह ने कैराना रैली में समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा, किसी को किसी के घर-परिवार की कलह पर नहीं झांकना चाहिए, लेकिन इस कलह का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।