कश्मीर से अच्छी खबर : दो महीने बाद खुले स्कूल और कॉलेज

0
कश्मीर

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सोमवार को लगभग दो माह बाद सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से एक साथ खुले। इस बीच हर जगह स्थिति शांत ही रही, लेकिन शोपियां में कॉलेज छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया। हिंसक झड़पों में एक पुलिसकर्मी व तीन छात्र जख्मी हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन के पायदान पर यात्रा कर रहे सात यात्री घायल

आपको बता दें कि पुलवामा डिग्री कॉलेज के छात्रों की 15 अप्रैल को सुरक्षाकर्मियों के साथ हिंसक झड़पें हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे। उसके बाद वादी में स्कूल-कॉलेजों के छात्र सड़कों पर उतर आए थे। अलगाववादी खेमे ने भी अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों के प्रदर्शन को हवा देते हुए उन्हें हिंसा के लिए उकसाया। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन को कुछ दिन पूरी वादी में सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने पड़े थे। इसी बीच 27 मई को आतंकी सब्जार की मौत ने एक बार फिर शिक्षण संस्थानों को बंद करना पड़ा। इसके बाद छह जून को शोपियां में आदिल अहमद नामक एक छात्र हिंसक प्रदर्शनों में मारा गया और शिक्षण संस्थान फिर बंद हो गए।

इसे भी पढ़िए :  सिर्फ 500 रूपए में IAS कपल की शादी, तीन साल पहले हुई थी मुलाक़ात

अब फिर से पूरी वादी में सभी स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय एक साथ सामान्य दिनों की भांति खुले। शिक्षण संस्थानों में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए प्रशासन ने भी सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  ताकि महंगे जूते खराब न हों, इसलिए जवानों के कंधों पर झूल गए CM साहब