दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के चाय-समोसे का बिल सवालों के घेरे में है। केजरीवाल के करीब 47 लाख के चाय-समोसे के बिल आए हैं। संभावना है कि दिल्ली राजनिवास इस बात की जांच करवा सकता है बिना किसी विभाग के होते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय और निवास के ऑफिस में चाय-समोसे पर इतनी मोटी रकम खर्च कर दी गई। वैसे दिल्ली सरकार के पूरे मंत्रिमंडल का यह खर्च करीब एक करोड़ रुपये है।
आरटीआई के जरिए इस बात की जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रियों ने पिछले 18 माह के दौरान अपने दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय और अपने निवास पर बने ऑफिसों में चाय-समोसे पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बिल सबसे अधिक करीब 47.29 लाख रुपये है। इनमें मुख्यमंत्री के दिल्ली सचिवालय का बिल 22.42 लाख रुपये और उनके रेजिडेंशल ऑफिस का बिल 24.86 लाख रुपये है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का यह बिल करीब 11.28 लाख रुपये है तो सबसे अधिक विभाग वाले मंत्री सत्येंद्र जैन का यह बिल भी करीब 11 लाख रुपये बैठता है। यह बिल उनके दिल्ली सचिवालय के कार्यालय और रेजिडेंशल ऑफिस दोनों के हैं।