कांग्रेस ने आज मांग की है कि गोवा में कैसिनो का प्रचार करने वाले विज्ञापनों पर तुरंत रोक लगाई जाए। पार्टी का दावा है कि ऐसे विज्ञापन युवाओं के दिलो-दिमाग पर गलत असर डालते हैं।
गोवा कांग्रेस के प्रमुख लुईजिन्हो फलेरो ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस तरह सिगरेट और शराब के विज्ञापनों पर पाबंदी है उसी तरह कैसिनो का प्रचार करने वाले विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए। राज्य सरकार को यह प्रतिबंध लागू करना चाहिए।’’ वे कैसिनो मालिक जयदेव मोदी के नेतृत्व वाले समूह द्वारा आईएसएल की एफसी गोवा फुटबॉल टीम को खरीदने के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। फलेरो ने कहा, ‘‘जब बच्चे फुटबॉल मैच देखने जाएंगे तो वे वहां कैसिनो के विज्ञापन देखेंगे। इसका उन पर गलत प्रभाव पड़ेगा।’’ गोवा में तट से दूर छह कैसिनो संचालित हो रहे हैं जबकि एक दर्जन से ज्यादा कैसिनो तटों पर हैं।
फलेरो ने कहा कि पार्टी का मानना है कि कैसिनो के भविष्य पर कोई भी फैसला लेने से पहले यहां के लोगों का मत जानना जरूरी है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अपने इस फैसले पर अडिग है कि राज्य से कैसिनो हटाए जाने चाहिए। उन्हें कहीं गहरे सागर में ले जाया जा सकता है। लेकिन इससे पहले जनता की राय को जानना चाहिए कि वे राज्य में कैसिनो चाहते हैं या नहीं। हम वही करेंगे जो जनता चाहेगी।’’
अगले स्लाइड में वीडियो में देखिए गोवा के टॉप 10 कैसिनो