मोदी और बीजेपी सरकार को घेरने के चक्कर में कांग्रेस से ऐसी चूक हो गई जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। इस मुद्दे पर चारों तरफ से कांग्रेस की थू-थू हो रही है वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से देश से माफी मांगने तक की मांग कर दी है।
दरअसल कांग्रेस ने तीन साल की मोदी सरकार को घेरने के लिए एक बुकलेट छपवाई, इस बुकलेट में कांग्रेस ने वो तमाम मुद्दे उठाए जो पीएम मोदी 3 साल की सरकार में पूरा नहीं कर पाए। कांग्रेस द्वारा छपवाई गई इस किताब में कांग्रेस ने कश्मीर को भारत अधिगृहीत कश्मीर बताया है।
कांग्रेस की ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच’ नाम की इस किताब के पेज 12 पर जो नक्शा छापा गया है, उसमें कश्मीर को ‘इंडियन ऑक्यूपाइड कश्मीर’ बताया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर यह किताब बांटी है।
किताब में मोदी सरकार को रक्षा मामलों में फेल बताया गया है। इसके पेज नंबर 12 पर यह विवादित नक्शा छापा गया है. हालांकि इस पेज पर चीन पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर का जिक्र है। इसमें लिखी बातें तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भी भारत का अभिन्न हिस्सा बता रही हैं लेकिन नक्शे में इंडियन ऑक्यूपाइड कश्मीर लिखा है।
बुकलेट में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला देते हुए लिखा गया है कि इसे PoK और बलूचिस्तान होते हुए बनाया गया, जो अरब सागर में ग्वादर पोर्ट को चीन से जोड़ता है और ये चीनी पनडुब्बियों का सहारा बनेगा। इसके आगे बुकलेट में लिखा है कि ‘क्या इससे पीओके का अभिन्न भारत का हिस्सा होने पर प्रश्नचिन्ह नहीं लग गया है।’
वहीं बीजेपी को बैठे-बिठाए ये मुद्दा हाथ लग गया है, उसका कहना है कि लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से जारी की गई बुकलेट में कश्मीर को ‘भारत अधिकृत कश्मीर’ के तौर पर पेश किया है। हालांकि बीजेपी ने इस मुद्दे पर सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की है लेकिन इस गलती पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई सफाई सामने नहीं आई है।