विराट कोहली को आउट करने का दम भरने वाले जुनैद पाक टीम से आउट

0
जुनैद खान

पिछली चैंपियन भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के अपने पहले मैच में आज यानी रविवार को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी। पाकिस्तान ने इस हाई वोल्टेज मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। खास बात ये है कि पाक कप्तान सरफराज खान ने इस मैच के लिए बड़बोले जुनैद खान को मौका नहीं दिया है। इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर हारिस सोहेल और फखार जमान को भी मैच में बाहर बिठाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  नहीं रहे पाकिस्तान के महान क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद

गौरतलब है कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कुछ दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को टारगेट करते हुए कहा था कि वे उन्हें आसानी से आउट कर लेंगे। जुनैद ने कहा था कि कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस बार भी मैं उन्हें आउट कर दूंगा। मैंने उन्हें 4 मैचों में से 3 बार आउट किया है। कोहली अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरे खिलाफ खेलते हुए असफल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नै टेस्ट में जीत के साथ ही विराट के वीरों ने बना डाले इतने सारे रिकार्ड

मैच से पूर्व प्रेसवार्ता में जब जुनैद के बारे में सवाल किया गया तो पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान ने साफ कर दिया कि जुनैद टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके मुताबिक मैच के लिए अंतिम 12 खिलाड़ी तय कर दिए गए हैं जिनमें जुनैद के अलावा हारिस सोहेल और फखार जमान को मौका नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सुनील गावस्कर ने कोहली के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिस पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है