दिल्ली हाई कोर्ट की 50वीं सालगिरह पर जजों से बोले पीएम मोदी, थोड़ा तो मुस्कुराइये

0
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली हाई कोर्ट की 50वीं सालगिरह के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत हल्के फुल्के अंदाज में की। उन्होने कहा, ‘ मुझे कभी कोर्ट जाने का सौभाग्य नहीं मिला है, पर सुना है कि बड़ा गंभीर माहौल होता है वहां और उसका असर यहां भी दिख रहा है। बड़ा गंभीर माहौल बना हुआ है यहां, 50 साल मना रहे हो, कुछ तो मुस्कुराइये।

इसे भी पढ़िए :  अब अमेरिकी चुनाव में भी दिखेगा भारतीय चाय का जादू

उन्होंने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में उपेक्षितों और दलितों की भागीदारी होना बेहद जरूरी है। दबे कुचले लोगों को सिस्टम में लाना ही होगा। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर जजों की फोन टैपिंग का मसला उठा कर विवाद खड़ा कर दिया, तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने पीएम की मौजूदगी में केंद्र पर निशाना साधते हुए जजों की नियुक्ति का मसला एक बार फिर उठाया।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से पीएम मोदी के लिए उर्दू में लिखे संदेश के साथ आया गुब्बारा!