कश्मीर: पाकिस्तानी सेना ने निहत्थे भारतीय पर बरसाईं गोलियां, सेना ने एक घुसैपठिए को किया ढेर

0
टॉस

जम्मू एवं कश्मीर के केरण सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को पाकिस्तांनी सेना ने एक निहत्थेे भारतीय नागरिक मालवाहकों पर गोलियां चलाईं। एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। इससे पहले, पुंछ सेक्टंर में सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, “सेना के चौकस जवानों ने तड़के 2.30 बजे कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं।” मेहता ने बताया, “इस दौरान घुसपैठिए को मार गिराया गया। अभी मृतक घुसपैठिए की पहचान नहीं हो सकी है।”

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने करांची के खतरनाक अपराधी के साथ जोड़ा जाधव का नाम