अक्षय कुमार ने अपनी स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित फिल्म ‘टॉयलेट’ एक प्रेमकथा की रिलीज डेट बड़े जोर-शोर से 2 जून घोषित की थी लेकिन फिर उन्होंने इसे 11 अगस्त के लिए टोल दिया है। हालांकि जून के पहले हफ्ते की रिलीज डेट को गर्मी की छुट्टियों के चलते कमाऊ रिलीज डेट मानी जाती है। इसलिए इस रिलीज डेट पर आमतौर पर रिलीज के लिए मारामारी रहती है। बीते साल अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 3’ भी 3 जून को रिलीज हुई थी। इस बार भी अक्षय ने 2 जून की रिलीज डेट अनाउंस कर दी थी लेकिन जब उन्हें पता लगा कि इस साल रमजान भी जल्दी शुरू हो रहे हैं, तो उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करने में ही भलाई समझी। बता दें कि बॉलिवुड वाले रमजान के दौरान अपनी फिल्में रिलीज करने से बचते हैं क्योंकि इस दौरान लोगों के कम सिनेमा जाने की वजह से फिल्मों की कलेक्शन कम हो जाती है।
आमतौर पर जुलाई-अगस्त में आने वाले रमजान इस बार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पड़े हैं। इस साल रमजान जल्दी आ जाने की वजह से न सिर्फ अक्षय कुमार बल्कि गर्मियों की छुट्टियों में अपनी फिल्म रिलीज करने की बाट देख रहे तमाम फिल्ममेकर्स का गणित बिगड़ गया है। अक्षय के ‘टॉयलेट – एक प्रेमकथा’ को पोस्टपोन करते ही 2 जून की प्राइम रिलीज डेट के लिए मारामारी शुरू हो गई।
2 जून की रिलीज डेट पर राजकुमार राव की ‘बहन होगी तेरी’, परेश रावल की ‘अतिथि इन लंदन’, ‘दोबारा’ और ‘डियर माया’ जैसी फिल्में आने वाली थीं। लेकिन इस डेट पर ज्यादा फिल्में रिलीज होती देख ‘बहन होगी तेरी’ पोस्टपोन होकर अगले हफ्ते यानी 9 जून को ‘राब्ता’ के साथ पहुंच गई, तो ‘अतिथि इन लंदन’ 16 जून को बैंक चोर, फुल्लू और सुपर सिंह जैसी फिल्मों के साथ। इसी बीच सलमान खान ने जरूर अपनी बच्चों के लिए बनी एनिमेटिड फिल्म ‘हनुमान दा दमदार’ की रिलीज डेट 19 मई से पोस्टपोन करके 2 जून कर दी है ताकि बच्चे छुट्टियों में इसे एन्जॉय कर सकें।