बिग बॉस बना ‘भाभी जी’ का नया आशियाना

0

भाभी जी घर पर है सिरियल कि पहली भाभी अर्थात शिल्पा शिंदे ने अपना नया घर तलाश लिया है। वह घर कहीं और नहीं ‘बिग बॉस 11’ का है।

बता दें कि कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में पहली ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वालीं शिल्पा शिंदे का शो के प्रड्यूसर से विवाद हो गया था और इतना ही नहीं, शिल्पा ने शो की प्रड्यूसर संजय कोहली पर सेक्शुअल प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए सलमान खाान को किसने कहा 'बंदर और सुअर'

‘बिग बॉस11’ इस साल सितंबर में शुरू होने जा रहीं है, जिसकी थीम भी पिछली वाली थीम जैसी ही है। शो में जहां सिलेब्रिटीज़ होंगे, वहीं कुछ आम लोगों की भी मौजूदगी होगी।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: टीवी शो में थप्‍पड़ पड़ने के बाद शो को बीच में छोड़ कर भागे स्‍वामी ओम

अब देखना यह है कि क्या रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ के घर आकर भी शिल्पा अपना जलवा बिखेर पाती है या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  इस पक्षी के 16 सेकेंड का ये वीडियो अपको हैरान कर देगा

Click here to read more>>
Source: nbt