इस मॉडल ने फोटोशूट करवाने के लिए पहनी कच्चे मीट की ड्रेस

0
कच्चे मीट

दुनिया में लोग खुद को सबसे अलग दिखाने के लिए कुछ भी कर गुजर जाते है। कुछ इसी तरह का उदाहरण देकर एक रशियन मॉडल का फोटोशूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस मॉडल ने फोटोशूट करवाने लिए कच्चे मीट का ड्रेस तक पहन डाली। लेकिन ये ड्रेस पहनना इस मॉडल के लिए इतना आसान नहीं था।
biubi
सेंट पिट्सबर्ग की रहने वाली यूलिया कॉनेवा अपनी हॉट फोटोज के लिए मशहूर है। लेकिन उनकी एक ड्रेस को जिसने देखा वह देखता ही रह गया। ये ड्रेस रॉ मीट से तैयार की गई थी। यूलिया को ये ड्रेस पहनने में लगभग 1 घंटे का समय लग गया। इसके बाद कच्चे मीट की ड्रेस पहनकर लगभग 4 घंटे तक शूट चलता रहा। इस दौरान गर्मी से मीट खराब होने लगा और बदबू आने लगी।
owfjohjfoe
यूलिआ के लिए काम इतना आसान नहीं था। क्योंकि वह बदबू के मारे सांस भी नहीं ले पा रही थी। इससे पहले भी रॉ मीट पहनने पर विवाद हो चुका है। यूलिया से पहले इस तरह की ड्रेस साल 2011 में लेडी गागा ने एमटीवी के एक शो में पहनी थी। बाद में एनिमल्स लवर्स ने इस पर खूब हंगामा किया था।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान ने 'ऐ दिल है मुश्किल' विवाद पर टिप्पणी से किया इनकार, इमरान खान बोले, 'मुझे नहीं खानी मार'