लेडी गागा से मिले दलाई लामा, चीन ने जताई आपत्ति

0

अमेरकी यात्रा पर गए दलाई लामा ने अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा से मुलाकात की। लेडी गागा ने इंडियानापोलिस में संपन्न यूएस कांफ्रेंस ऑफ मेयर्स में उपस्थित लोगों के समक्ष तिब्बत के अध्यात्मिक नेता दलाई लामा के साथ करूणा और चिंतन को लेकर संक्षिप्त बातचीत की।विश्व भर में अन्याय से निपटने के बारे में गागा के सवालों का दलाई लामा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम एक सामाजिक प्राणी हैं, ऐसे में व्यक्तियों का भविष्य पूरी तरह से समुदाय पर निर्भर करता है। लेकिन दलाई लामा और लेडी गागा की इस मुलाकात पर चीन की बौखलाहट सामने आई। चीन ने दलाई लामा की लेडी गागा से मुलाकात पर सख्त एतराज जताया है। चीन की विदेश मंत्री के प्रवक्ता हॉन्ग ली ने कहा कि दलाई लामा के इस दौरे के मकसद और दूसरे देशों में उनकी गतिविधियों से यह पता चलता है कि वो तिब्बत की आजादी के अपने प्रपोजल को प्रमोट कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, पढ़िए चुनाव से जुड़ी हर बात