पंपोर हमले के पीछे आतंकी सरगना हाफिज़ सईद के दामाद का हाथ!

0

जम्मू कश्मीर। खुफि‍या एजेंसियों को शक है कि हालाही में कश्मीर के पंपोर में आतंकी हमले के पीछे कोई और नहीं बल्कि आतंक का दूसरा नाम कहे जाने वाले हाफिज सईद का दामाद खालिद है। वजह वताई जा रही है कि हमले के दरम्यान हुई ट्रकिंग से पता लगा है कि खालिद लगातार अपने हैंडलर और लश्कर कमांडर सैफुल्लाह के संपर्क में था। इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लश्कर प्रमुख ने बयान दिया है कि भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीर की आजादी तक हमले होते रहेंगे.

इसे भी पढ़िए :  बड़े आतंकी हमले की घात लगाए बैठे ISIS के दहशतगर्दों पर जंगली सुअरों ने किया हमला, 3 की मौत

गौरतलब है कि सोमवार को पंपोर शहर से गुजर रहा सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही नम्बलाबल के पास पहुंचा, घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में शनिवार को 8 जवान शहीद हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया।

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक और बीफ बैन के समर्थन में यह मुसलमान भाजपा नेता, कहा- पलटवा सकते हैं बीजेपी का रुख