यमन में आतंकी हमला, 42 जवानों की मौत

0

यमन के मुकल्ला शहर में आतंकवादी हमले में 42 सैनिंको की मौत हो गई है। जबकि 37 लोग घायल हुए हैं। यमन का यह शहर पहले अलकायदा के नियंत्रण में था। लेकिन अप्रैल में सउदी नीत गठबंधन के समर्थन वाली सेना ने इसपर फिर से कब्जा कर लिया था। अमेरिका के साइट इंटेलिजेंस ग्रुप के मुताबिक आईएस ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसके आठ आत्मघाती हमलावरों के हमले में सुरक्षाबलों के 50 सदस्य मारे गए। इससे पहले प्रांत के गवर्नर अहमद सईद बिन ब्रेयक ने पूर्व में कहा था कि मुकल्ला में पांच आत्मघाती हमले हुए हैं। यह हमला उस वक्त हुआ जब जवान सूर्यास्त के बाद अपना रोजा खोल रहे थे। हदरामावत के स्वास्थ्य प्रमुख रियाद अल जलीली ने बताया कि 40 जवान मारे गए हैं और एक महिला एवं बच्चे की भी मौत हो गई। जबकि इस आतंकवादी हमले में 37 लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की: कार बम धमाके में 3 की मौत, 40 घायल