एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने पिता सुरेन्द्र देजू शेट्टी के लिए एक हार्टफेल्ट पोयम लिखी है। गौरतलब है कि शिल्पा के पिता का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। शिल्पा पिता की अचानक मौत से काफी दुखी हैं।
माता-पिता को खोने का दुखा किसी के भी लिए बहुत बड़ा होता है। बेटियाँ पिता के हमेशा ही अज़ीज़ होती हैं। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज के साथ अपने पापा की फोटो पोस्ट की है।
A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on
शिल्पा के पिता पिछले साल छोटे पर्दे पर दिखाई दिए थे, जब वह डांस रियेलिटी शो ‘झलक रीलोडिड’ के सेट पर सुनंदा और शिल्पा के साथ शमिता का हौसला बढ़ाने आए थे। शमिता शो के फाइनल में हिस्सा लेने आई थीं।
उनको श्रद्धांजलि देने इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां पहुंची थी।